दंतेवाड़ा। वाट्सअप ग्रुप बस्तरिया में युवा कांग्रेस प्रमुख कोको पाढ़ी और हरीश कवासी के बीच हुई बातचीत से कांग्रेस में खलबली मच गई है। पूर्व विधायक देवती कर्मा ने मामले की शिकायत दंतेवाड़ा एसपी से की है। बता दें कि वाट्सअप ग्रुप बस्तरिया में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कोको पाढ़ी और सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के बीच वाट्सअप पर चैटिंग हुई। इसे पढ़कर कांग्रेसियों को आघात पहुंचा है। इस चैटिंग के संबंध में हरीश कवासी ने भी साजिश करार देते हुए कोतवाली सुकमा में कड़ी कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वहीं पूर्व विधायक देवती कर्मा ने एसपी से लिखित शिकायत की है कि चैटिंग में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, स्व. महेन्द्र कर्मा व उनके पुत्र दीपक कर्मा को लेकर अनर्गल चैटिंग की गई है। इसके चलते कर्मा परिवार एवं कांग्रेसजन को ठेस पहुंची है। उक्त चैटिंग को पढऩे के बाद कर्मा परिवार एवं कांग्रेस जन अति उद्धेवित हुए है और जिला पंचायत सुकमा अध्यक्ष द्वारा कराए गई रिपोर्ट का समर्थन करते हुए दंतेवाड़ा में भी इस संबंध में जांच कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
