Home News सुरक्षाकर्मियों को मिली बड़ी सफलता, 16 जवानों के हत्या का आरोपी नक्सली...

सुरक्षाकर्मियों को मिली बड़ी सफलता, 16 जवानों के हत्या का आरोपी नक्सली मिलिशिया कमाण्डर गिरफ्तार

27
0

पवन दुर्गम,बीजापुर। बस्तर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन में आगजनी और कुल 16 जवानों की हत्या में शामिल आरोपी नक्सली अर्जुन कुंजाम मिलिशिया कमाण्डर को बीजापुर के एमपुर के जंगल गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई पामेड़ पुलिस और एसटीएफ ब्लैक पैंथर ने की है.

इन घटनाओं में शामिल था नक्सली

एरिया डॉमिनेशन पर निकली पुलिस पार्टी ने एमपुर के जंगलों से नक्सली अर्जुन कुंजाम पकड़ने में सफलता मिली है. धरमावरम मार्ग पर ट्रैक्टर में आगजनी और तोंगगुड़ा में 1 सहायक आरक्षक और 1 आरक्षक की हत्या के घटना में शामिल था. इसके अलावा 2007 में 12 जवानों की हत्या और 2010 में पामेड़ किराना दुकान में 2 जवानों की हत्या में भी शामिल था.