रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने इंद्रावती विकास प्राधिकरण के गठन की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह घोषणा गुरुवार को बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में की। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने कई घोषणाएं की है। उन्होंने बस्तर में कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के गठन की भी घोषणा की है। बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र का सरलीकरण किया जाएगा। पिता के पास जाति प्रमाणपत्र होने पर बच्चे के जन्म के साथ ही बच्चे को जाति प्रमाण पत्र दिया जाएगा।