छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बार फिर जंगली हाथी का कहर देखने को मिला है। यहां जंगली हाथी ने शनिवार तड़के तीन बजे हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला। मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के सिथरा गांव में तड़के तीन बजे हाथियों का दल आ धमका।
इस दौरान एक जंगली हाथी ने बुजुर्ग को निशाना बना लिया और पटक-पटक कर मार डाला। हाथियों के हमलों से गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है। वन विभाग का आला-अधिकारी समझाने का प्रयास कर रहे हैं। यह घटना धर्मजयगढ़ छाल वनपरिक्षेत्र में हुई है।