Home News मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा में आदिवासी ने खुदकुशी की

मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा में आदिवासी ने खुदकुशी की

21
0

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आदिवासी ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की वजह कर्ज और सूखा के कारण अवसाद में रहना माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ के संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा की धरमटेकड़ी पुलिस चौकी के तहत आने वाले गांव मेघासिवनी में 55 वर्षीय अकड़ू आदिवासी का शव गुरुवार की सुबह फांसी के फंदे से लटका मिला।

परिजनों के अनुसार, अभी कुछ समय पहले ही उनका मकान बना है। अकड़ू ने बेटी की शादी के लिए नौ हजार रुपये का कर्ज लिया था। उसने जिससे कर्ज लिया था उसकी ओर से रकम वापसी का कोई दवाब नहीं था। बीते तीन साल से सूखा के कारण फसल न उपजने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब थी। वह तनाव में रहता था।

एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि अकड़ू आदिवासी के कर्ज में डूबे होने की सूचना उन्हें सोशल मीडिया से मिली थी। उसके बेटे ने कहा कि उसके पिता ने कुछ समय पहले गांव के पटेल से नौ हजार रुपये लिए थे। पटेल की तरफ से रकम जल्द लौटाने का कोई दबाव नहीं था। मामले की जांच की जा रही है।