Home News जगदलपुर : अवैध रूप से गौण खनिज रेत के परिवहन करते 4...

जगदलपुर : अवैध रूप से गौण खनिज रेत के परिवहन करते 4 वाहन पकड़ाये

13
0

खनिज विभाग द्वारा मंगलवार को झरनीगुड़ा, कलचा रोड चितालूर एंव जगदलपुर मार्ग में वाहनों की औचक जांच के दौरान अवैध खनिज का परिवहन करते हुए पाए जाने पर वाहनों को खनिज के साथ जब्त कर लिया गया।

प्रभारी खनिज अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरनार निवासी वाहन चालक सोमारु को झरनीगुड़ा में मैसी ट्रैक्टर में रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। उलनार निवासी ललित बघेल के ट्रैक्टर क्रमां सीजी 17 केएन 0511 को कलचा रोड में, नगरनार निवासी बोलो कश्यप के अपंजीकृत मैसी ट्रैैक्टर को चितालूर में और टाकरागुड़ा निवासी वाहन चालक को टिप्पर क्रमांक सीजी 17 एच 3549 को जगदलपुर में रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। सभी वाहनों को खनिज के साथ जब्त कर जगदलपुर सिटी कोतवाली में पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।