राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित मानपुर क्षेत्र के कोहका थाने में पदस्थ इंडो-तिब्बत पुलिस फोर्स के एक कुक ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में कोई अधिकारी जवाब नहीं दे पा रहे हैं। जवान का नाम सचिन कुमार है। बताया जा रहा है कि उसने कोहका थाने के भीतर ही खुद पर गोली चला दी। घटना के बाद मोहला के एक आलाधिकारी को आईटीबीपी ने मौके पर भेजा है। मानपुर से एक एम्बुलेंस मृत जवान की लाश को लाने के लिए भेजी गई है। घटना की पुष्टि करते हुए आईटीबीपी के टू-आईसी मो. जावेद अली ने बताया कि जवान ने खुद को गोली मारी है। जवान ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी ली जा रही है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।