Home News छत्तीसगढ़ : बस्तर संभाग के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में अब...

छत्तीसगढ़ : बस्तर संभाग के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में अब तक नहीं पहुंचे मतदाता

7
0

बीजापुर। बस्तर में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है। वहीं शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में स्थापित मतदान केंद्रों में अब तक कोई भी मतदाता नहीं पंहुचा है। अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के विस्थापित कुछ ऐसे मतदान केंद्र जिनमें मतदान का प्रतिशत न के बराबर है।

इन मतदान केंद्रों में अब तक नहीं हुई वोटिंग शुरू-
मतदान केंद्र क्र. -16 इरपागुट्टा, टेकमेट्टा, छोटेकाकलेर में अभी तक 0प्रतिशत मतदान
मतदान केंद्र क्र. -17 एडापल्ली, पेनकुदुर में अभी तक 1 प्रतिशत मतदान मतदान केंद्र क्र. -18 पासेगुड़ा, ओडरी में अभी तक 0 प्रतिशत मतदान मतदान केंद्र क्र. – 26  कांडलापरति, कोंडापडग़ु, नीलामदगु में अभी तक 1 प्रतिशत मतदान हुआ है।