रायपुर। बस्तर (एसटी) लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी बैदूराम कश्यप ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेते हुए जगदलपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान में हिस्सा लिया। भाजपा प्रत्याशी बैदूराम कश्यप का सीधा मुकाबला कांग्रेस के दीपक बैज के साथ है। भाजपा प्रत्याशी बैदूराम कश्यप ने लोगों से अपील करते हुए कि बस्तर में मतदाताओं से अपील करना चाहता हूँ कि देश की हित में मताधिकार का प्रयोग करें।