कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-10 बस्तर अजजा के लिए विधानसभा निर्वाचन-84 नारायणपुर-अजजा के मतदाताओं से लोकतंत्र की मजबूती के लिए गुरूवार 11 अप्रैल 2019 को मतदान करने की अपील की है। मतदान 11 अप्रैल को सवेरे 7 बजे से शुरू होगा जो अपरान्ह 3 बजे तक चलेगा।
श्री एल्मा ने जारी अपील में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, वरिष्टजनों, आदि से भी अपेक्षा की कि वे अपने-अपने आस-पड़ोस एवं परिचित मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व पर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। ताकि लोकसभा निर्वाचन-2019 में शत-प्रतिशत मतदान हो सकें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने शहरी एवं ग्रामीण महिला मतदाताओं से घर से निकल कर पहले मतदान करने का आव्हान किया। जिले में पुरूषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।