Home News हाथियों के बाद अब भालुओं के आतंक से सहमा सरगुजा

हाथियों के बाद अब भालुओं के आतंक से सहमा सरगुजा

11
0

अम्बिकापुर। सरगुजा जिला जो हाथियों के आतंक से हमेशा सहमा रहता है। जो अब भालू के आतंक से थर्राया हुआ है। जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इससे बचने वन विभाग ग्रामीणों को जागरूक नहीं कर पा रही है, ताकि वे अपनी जान बचा सकें जैसा कि मालूम हो कि सरगुजा जिले में हाथियों का आतंक है। वहीं अब भालू के आतंक से ग्रामीण डरे और सहमे हुए हैं। सोमवार को भालू के हमले से 65 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। दो भालुओं ने इस महिला पर एकाएक हमला कर इसे जख्मी कर दिया। जिसे लोगों के सहयोग से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार प्रेम नगर, चंदन नगर निवासी 65 वर्षीय बिरजो बाई पति शिव धन सुबह करीब 9:00 बजे महुआ बिनने के लिए गांव के समिप जंगल में गई हुई थी। तभी महुए की खुशबू पाकर दो भालू महिला के पास अचानक पहुंच गए और उस पर एकाएक हमला कर दिया महिला के चीखने चिल्लाने पर आसपास से लोग वहां पहुंचे और उसे भालू के चंगुल से किसी तरह बचाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में रेफर कर दिया। जहां महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सूत्रों की मानें तो करीब 1 महीने में भालू के हमले से आधा दर्जन लोग घायल हो चुके हैं।