जलवायु परिवर्तन एवं वैश्विक तापमान में औसत रूप से हुई वृद्धि के कारण पिछले कुछ वर्षो से छत्तीसगढ़ राज्य के साथ नारायणपुर जिले के कुछहिस्सों में अपै्रल माह से ही तापमान बढ़नेे लगा है ।
कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने जिले के समस्त जिला अधिकारियों को राज्य सरकार के दिशा-निर्देशन अनुसार लू से जन जीवन को बचाने हेतुसभी जरूरी कार्रवाई के निर्देश जारी किए है। जिला अधिकारियों ने त्वरित अमल करना शुरू कर दिया है।
जिले के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। वहीं गर्मी को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभागने भी जिले के सभी आंगनबाड़ी के संचालन के समय में बदलाव किया गया है। नारायणपुर और ओरछा ब्लाक के सभी 560 आंगनबाड़ी केन्द्रों कोसमय सवेरे 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया है। पहले यह समय प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक था
कलेक्टर श्री एल्मा ने नारायणपुर और ओरछा विकासखंड मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम स्थापित करने को कहा है। इसके लिए विकासखण्डवारनोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए है। उन्होनंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अत्याधिक प्रभावित वाले स्थानों पर मोबाईलचिकित्सा दल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गर्मी से पीड़ित बच्चों, वृद्धजनों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियोंका विशेष ख्याल रखने तथा अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड की भी व्यवस्था करने कहा गया है।
उन्होनंे सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल एवं जीवन रक्षक घोल (ओआरएस) की समुचित व्यवस्था के निर्देश जारी किए है। इसके साथ हीसार्वजनिक स्थलों पर अस्थायी प्याऊ घरों की व्यवस्था करने के साथ ऐसे स्थानों पर लू से बचाव सूचना प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंनेखराब हैण्डपम्पों की मरम्मत कराने को कहा उन्होंने लोगों को लू से बचाव करने और उन्हें विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार के जरिए जागरूक करनेके निर्देश दिए। इसके साथ ही पशु-पक्षियों के लिए भी पानी उपलब्ध कराने हेतु समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं ।