धमतरी। गुरुवार को हुए बीएसफ जवानों पर नक्सली हमले के बाद शुक्रवार को फिर धमतरी जिले के सिहावा क्षेत्र में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर नक्सलियों ने हमला कर दिया है। सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल हरीश चंद्र शहीद हो गया है वहीं एक जवान घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह धमतरी के साले क्षेत्र में घात लगाए बैठे नक्सलियोें ने सीआरपीएफ पार्टी पर हमला कर दिया। हमले में मध्यप्रदेश के जहांगीराबाद निवासी हेड कांस्टेबल हरिश चंद्र पाल शहीद हो गए। घटना उस समय हुआ जब जवान सर्चिंग पर निकले थे।