Home News इनामी महिला समेत तीन माओवादियों ने किया समर्पण

इनामी महिला समेत तीन माओवादियों ने किया समर्पण

19
0

दंतेवाड़ा। एक तरफ जहां कांकेर में आज नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर बीएसएफ के चार जवानों की हत्या कर दी है वहीं दूसरी तरफ छह लाख की इनामी महिला समेत तीन माओवादियों ने समर्पण कर दिया। इनके नाम नेशनल पार्क एरिया कमेटी की प्लाटून 2 सी सेक्सन कमांडर काले उर्फ  पंडरी उर्फ  सुशीला, इंद्रावती एरिया के प्लाटून नम्बर 16 सदस्य पनस राम वट्टी मिरतुर और एलओएस के राजू कडती हैं। माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव के समक्ष समर्पण किया है। बताया जा रहा है कि समर्पित तीनों माओवादी कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं । पुलिस के अनुसार मोदोपल्ली मुठभेड़ जिसमें 12 जवान शहीद हुए थे के साथ ही हथियारों की लूट और सालमेटा मुठभेड़ जिसमें 3 जवान शहीद हो गए थे में ये माओवादी शामिल रहे हैं। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों की हत्या, आगजनी जैसे मामलों में पुलिस को इनकी तलाश थी।