छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. सभी पार्टियां लोगों तक पहुंचने की पूरी कोशिश में लगी हुई है. सूबे में पार्टियों के स्टार प्रचारकों के पहुंचने का भी दौर शुरू हो गया है. बता दें, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. वे नक्सल प्रभावित इलाके में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान सुकमा और कोण्डागांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
शिवराज सिंह चौहान के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक उन्हे बुधवार सुबह 10.30 बजे तक रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचा था लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव हो गया है. अब वे लगभग दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर से वे सुकमा के लिए रवाना होंगे. सुकमा में आयोजित आमसभा को वे संबोधित करेंगे. उसके बाद कोण्डागांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. कोण्डागांव से सीधे वे रायपुर रवाना होंगे. जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में कार्यकर्ताओं से भी चर्चा करेंगे.
बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में तीन फेज में मतदान होगा. बस्तर लोकसभा सीट में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा. भाजपा ने इस सीट से बैदूराम कश्यप को प्रत्याशी बनाया है. तो वहीं कांग्रेस ने विधायक दीपक बैज को चुनाव मैदान में उतारा है.