कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक रिर्टनिग ऑफिसर अधिकारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-10 बस्तर श्री चंदन कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं देखरेख में लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत् ईवीएम मशीनों एवं वीवीपेट का कमिसनिंग और सिलिंग का कार्य द्वति रेंडमाईजेशन के बाद आज यहां सुकमा के पॉलिटेकनिक कॉलेज में किया गया। पॉलिटेकनिक कॉलेज में मतदान सामग्री वितरण केन्द्र एवं स्ट्रॉग रूम बनाया गया है। आज जिले के 215 मतदान केन्द्रों के लिए तथा ईवीएम एवं वीवीपेट के कमिशिग के साथ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार रिजर्व एवीएम एवं वीवीपेट का भी कमिशिग एवं सिलिंग का कार्य किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।