परपा में बुधवार को आधी रात के बाद ओड़ीसा के एक बिना नम्बर वाहन से 1 लाख 60 हजार रुपए नगद बरामद किया गया। वाहन और रकम को जब्त कर लिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अय्याज तम्बोली के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से पालन के लिए नगद राशि के साथ ही अवैध हथियार या मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली किसी भी सामग्री के परिवहन पर रोक लगाने के लिए विभिन्न मार्गों पर एसएसटी को तैनात किया गया है। इसके साथ उड़नदस्ता दलों को भी विभिन्न स्थानों पर आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों पर कार्यवाही के लिए तैनात किया गया है। बुधवार को देर लगभग एक-डेढ़ बजे ओड़ीसा से एक बिना नम्बर की नई बोलेरो की जांच के दौरान एक लाख 60 हजार रुपए नगद बरामद किया गया। वाहन चालक पदमगिरी निवासी श्री आमिया सरदार ने बताया कि यह वाहन पदमगिरी के ही श्री सुब्रत मलिक की है। इस वाहन कोे श्री मधुसूदन विश्वास किराए पर मलकानगिरी से रायपुर पर ले जा रहा था। नगद राशि के संबंध में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर वाहन सहित राशि को जब्त करने की कार्यवाही की गई।