Home News उत्तर बस्तर कांकेर : लोकसभा निर्वाचन 2019 : मतदान दलों को दिया...

उत्तर बस्तर कांकेर : लोकसभा निर्वाचन 2019 : मतदान दलों को दिया गया पहला प्रशिक्षण : प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, ताकि किसी प्रकार की चूक न हो- कलेक्टर चौहान

762
0

लोकसभा निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिये नियुक्त मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को रविवार से प्रशिक्षण देना प्रारंभ हो गया है। जिला मुख्यालय के गोविंदपुर स्थित सेंट माईकल उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में कांकेर, चारामा और नरहरपुर ब्लॉक के अधिकारी, कर्मचारियों को रविवार को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया जिसमें कलेक्टर श्री के. एल. चौहान ने मतदान दल के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कुछ मूलभूत बातें ध्यान में रखने से त्रुटियों की संभावना नहीं के बराबर रहती है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जा रही है, उसे गंभीरता से लें ताकि किसी प्रकार की चूक न हो। कलेक्टर ने बताया कि कांकेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़, भानुप्रतापपुर एवं कांकेर के मतदान केन्द्रों में प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। मतदान दल के अधिकारी इस बात को ध्यान रखें कि मतदान शुरू होने के पहले मॉकपोल कराना आवश्यक है। मॉकपोल के बाद सीआरसी करना न भूलें अर्थात् मॉकपोल के बाद क्लोज बटन दबायें तथा रिजल्ट बटन दबाने के बाद क्लीयर करें तथा राजनीतिक दलों के एजेंटों को अवलोकन कराने के बाद मतदान शुरू किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि मतदान शुरू होने के निर्धारित समय अर्थात् सुबह 7 बजे के कम से कम 1 या सवा घंटा पूर्व मॉकपोल कराना उचित होगा। उन्होंने कहा कि मतदान समाप्त होने के समय अर्थात् दोपहर 3 बजे अथवा मतदान केन्द्र के लाईन में लगे हुए अंतिम मतदाता के मतदान करने के पश्चात् कन्ट्रोल यूनिट का क्लोज बटन दबाना न भूलें। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी मतदान दलों को सीआरसी करने तथा मतदान समाप्ति के बाद क्लोज बटन दबाने संबंधी सर्टिफिकेट देना होगा। प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री चौहान ने मास्टर ट्रेनर्स की भांति एक-एक बिंदुओं की जानकारी मतदान दल के अधिकारियों को दी तथा कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का हैण्ड्सऑन अवश्य करें अर्थात् मशीनों का परिचालन कर भली-भांति समझ लें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का व्हीव्हीपैट खराब होने पर केवल व्हीव्हीपैट को बदलना होगा लेकिन यदि बैलेट यूनिट अथवा कंट्रोल यूनिट खराब होता है तो तीनों मशीनों अर्थात् व्हीव्हीपैट, बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट को बदलना आवश्यक है। मतदान दल के अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर श्री चौहान ने कहा कि व्हीव्हीपैट को विद्युत बल्ब के नीचे अथवा सूर्य के सीधे रोशनी वाले स्थान पर न रखा जावे। प्रशिक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के परिचालन, मॉकपोल, सीआरसी, विभिन्न प्रपत्रों एवं घोषणा पत्र को भरने, पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं मतपत्र लेखा को भरने इत्यादी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री चौहान द्वारा निर्वाचन प्रशिक्षण के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर श्री एम.आर.चेलक, संयुक्त कलेक्टर श्री सी.एल.मारकण्डेय, कांकेर एस.डी.एम. सुश्री भारती चंद्राकर, प्रशिक्षण प्रभारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अर्जुन राम मेश्राम सहित 839 मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक  एवं मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here