Home News नारायणपुर : पीठासीन अधिकारी-मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण : सी-टॉप्स एप...

नारायणपुर : पीठासीन अधिकारी-मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण : सी-टॉप्स एप के माध्यम से दर्ज की गई उपस्थिति

142
0

लोकसभा निर्वाचन को लेकर छत्तीसगढ़ के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-10 बस्तर अजजा में आज रविवार को जिला मुख्यालय नारायणपुर स्थित बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 322 पीठासीन अधिकारी -मतदान दल क्रमांक-1 को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सवेरे 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा पूरे प्रशिक्षण की कार्रवाई का जायजा लेते रहे। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बीच-बीच में जरूरी और महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। उन्होंने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण में बतायी जा रही सभी बातों को ध्यान से सुनने और उसी के अनुसार कार्य संपादित करने की बात कही। श्री एल्मा ने कहा कि निर्वाचन की सभी निर्धारित प्रक्रिया में मतदान दल की अहम भूमिका होती है। प्रशिक्षण के दौरान सभी कर्मियांे सी-टॉप्स एप के माध्यम से दर्ज की गई उपस्थिति।    प्रशिक्षण के दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री भूपेन्द्र साहू, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरीशंकर नाग, डिप्टी कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
    प्रशिक्षण समाप्ति के बाद मतदान दलों को परीक्षा पत्र देकर प्रशिक्षण में दी गई जानकारी की परीक्षा ली गई। मास्टर टेªनरों ने प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान के दौरान प्रपत्र के अलावा कर्मियों की डायरी भरने में कागजात कैसे भरकर देना संबंधित जानकारी दिया गया। स्टेचरी एवं नान स्टेचरी के अन्तर्गत आने वाले प्रपत्र एवं सामग्री का अलग-अलग लिफाफा बनाने एवं ईव्हीएम जमा करने की भी जानकारी दी गई। इसके अलावा ईव्हीएम के तहत कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट को जोड़ व कार्य करने और सहयोग के बार में अलग-अलग जानकारी देने के अलावा ईव्हीएम में जीपीएस ट्रेकिंग के बारे में बताया गया।
    प्रशिक्षण में 322 पीठासीन-मतदान दल क्रमांक-1 को सी-टॉप्स के संचालन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। मालूम हो कि शनिवार को मतदान दल के अधिकारियों के मोबाइल फोन पर सी-टॉप्स एप डाउनलोड कराया गया था। कम्प्यूटर आधारित मास्टर टेªेनरों ने प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों को बताया गया कि निर्धारित तिथि एवं समय पर रवानगी स्थल पर पहुंचकर वे मतदान सामग्री प्राप्त करेंगे तथा प्राप्ति रसीद के अनुसार सामग्री का मिलान करें और यह भी देख लंे कि जो सामग्री उन्हें दी गई है वह उसी मतदान बूथ कि है जिस बूथ पर उन्हें निर्वाचन के लिए तैनात किया गया है। टेªनिंग में बताया गया कि जब मतदान के लिए सौंपी जाने वाली ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट मशीन  के     सहायक उपकरण कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा व्हीव्हीपेट को आपस में जोड़कर अवश्य देख ले कि वह सही काम कर रही है और बैटरी बैकअप है कि नहीं। मास्टर टेªेनर ने बारीक जानकारी देते हुए यह भी बताया कि मतदाता सूची को भी चैक कर ले। कोई कमी है तो उसे प्राप्ति काउंटर से पूर्ण करा ले। पीठासीन-मतदान दलों को बताया गया कि अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट  को अवगत कराते हुए नियत वाहन में बैठक कर तैनाती निर्वाचन स्थल की ओर प्रस्थान करें।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here