Home News दंतेवाड़ा: सेल्फी लेना पड़ा महंगा, वाटरफॉल से गिरकर युवक की मौत

दंतेवाड़ा: सेल्फी लेना पड़ा महंगा, वाटरफॉल से गिरकर युवक की मौत

18
0

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक दुखद घटना सामने आ रही है. सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई. 80 फीट ऊंचे फूलपाड़ झरने से गिरकर युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना कुआकोंडा से लगभग 15 किलोमीटर दूर फूलापड़ की है.

मिली जानकारी के मुताबिक गीदम ब्लॉक के तुमनार गांव के रहने वाले तीन दोस्त सुभरनाथ, सनित और तामेश्वर गुरुवार दोपहर फूलपाड़ झरना पहुंचे. सभी झरने के पास फोटो क्लिक कर रहे थे. सभी अचानक सुभरनाथ का पैर फिसला और वो झरने से सीधे नीचे गिर गया. वहीं सरित नाम का युवक भी गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया.

प्रशसान को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली अफरा-तफरी सी मच गई. दोनों युवक को बचाने के लिए संजीवनी एक्सप्रेस कुआकोंडा के कर्मचारियों ने बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लेकिन एक युवक की जान नहीं बचा सके. फिलहाल घायल युवक का इलाज दन्तेवाड़ा में किया जा रहा है. बता दें कि फूलपहाड़ झरने में पहले भी इसी तरह के हादसे हो चुके है लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम अब तक नहीं किए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here