Home News सांसद ने गोद लिया और बदल गई गांव की तस्वीर

सांसद ने गोद लिया और बदल गई गांव की तस्वीर

14
0

छोटेकापसी (कांकेर)। पांच वर्ष पूर्व छोटे कापसी ग्राम विकास के मामले में पिछड़ा हुआ था। बिजली, सड़क, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल रही थी। अब छोटे कापसी का सूरत बदल गई है जिसका एक मात्र कारण क्षेत्रीय सांसद विक्रम उसेंडी छोटे कापसी को गोद लेना बतलाया जा रहा। सड़क का जाल बिछाया जा चुका- पूर्व में लोगो को सड़क के न बनने से आवाजाही में काफी परेशानी होती थी । आज कापसी को सभी मुख्य सड़कों से जुड़ गया है। प्रधानमंत्री सड़क से सीसी सड़क की जाल कापसी में बिछाई जा चुकी।

स्वतंत्र नामदेव

कृषकों को मिल रहा फायदा -हर गांव तक पक्की सड़क बन गयी है । लोग मुख्य सड़कों तक आराम से पहुंचकर अपने उत्पादों को बाजरो में बेचकर सही दाम प्राप्त कर सकें।

विक्रम उसेंडी सांसद ने कहा

कापसी को मॉडल के रूप में विकसित करने के सपने को पूरा करने का प्रयास किया गया जिसमें सफलता प्राप्त हुई। मैं बड़ा भाग्यशाली हूं कि मेरे सांसद कार्यकाल में मुझे कापसी को गोद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

मनरेगा काम से मिली मजदूरी

मनरेगा काम में ग्रामीणो को रोजगार कमाने के अवसर मिल रहे है । मिट्टी सड़क निर्माण काम से लेकर डबरी निर्माण काम मे लोगो को काम के बदले मजदूरी मिल रही ।

ओडीएफ ग्राम का दर्जा 

कापसी को ओडीएफ ग्राम का दर्जा प्राप्त है । सभी घरों में टॉयलेट निर्माण हो चुकी है। आज कापसी पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त हो चुका है।

सुलभ शौचालय

बस स्टैंड के पास यात्री के लिए सुलभ शौचालय निर्माण की गई है। राहगीरों के लिए यात्रि प्रतीक्षालय बनकर तैयार है जो बड़ी उपलब्धि है।

नल जल योजना

नलजल योजना अंतर्गत सभी घरों तक रोजाना शाम सुबह पानी पहुंच रहा है।

खेल प्रतिभा को बढ़ावा

आज कापसी से कई खिलाड़ी राज्य स्तर तक के मुकाबले में हिस्सा लेकर अपने ग्राम का नाम रौशन कर रहै है कई विधाओं में खिलाड़ी ट्रेंड हो रहे । सुबह से ही मैदान में बच्चे अभ्यास करते नजर आते हैं। बास्केटबॉल ग्राउण्ड, बॉलीबाल ग्राउंड ,बैंडमिन्टर ग्राउंड के साथ बच्चे क्रिकेट में अपने लोहा मनवा रहे हैं।

सरपंच करिश्मा सलाम

आयुष्मान भारत योजना , स्वच्छता अभियान , पीएम आवास की प्रगति, उज्ज्वला योजना तथा अन्य योजना के क्रियान्वन में कापसी पंचायत अग्रणी रहा है ।

दिपेश साहा ने बताया कि कापसी के साथ ही परलकोट के अन्य ग्राम क्षेत्र में सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं। सैकड़ों विकास परियोजनाओं द्वारा अभूतपूर्व रूप से क्षेत्र का रूपांतरण किया जा रहा है। आज पटलकोट के हर गांव विकास की धारा से जुड़ रहे। ग्राम तेजी से तरक्की कर रहा है।

पूर्व में राज्य-केंद्र सरकार की विभिन्न् योजनाओं के तहत सड़कों और पुलों का निर्माण किया जा गया जो सबसे बड़ी उपलब्धि है। आज हर गांव का संपर्क अन्य गांव के साथ है। नदी नालों में पुल बन जाने से बारिश में भी लोगों को कोई असुविधा नहीं होती।

ग्राम विकास की योजना के लिए जिला स्तर के प्रशिक्षु द्वारा ग्राम स्तर तक महिला समूहों को प्रशिक्षण दी जा रही इसके लिए प्रशिक्षण केंद्र भी बनाया गया जिसमें लोगो को स्वालंबन बनाने प्रशिक्षण दिए जाते है । रेशम धागा ,हथ करघा ,मशरूम की खेती सिखाने ,टोटो रिक्शा चलाकर रोजगार कमा रही के अलावा महिला कई समूह का संचालन कर रही जो बड़ी उपलब्धि है ।

132 केवी बिजली सब स्टेशन की सौगात -कापसी में बिजली सब स्टेशन स्थापित होने के बाद लो वोल्टेज को समस्या से लोगो को निजात मिली ।

सोलर लाइट उपकरण

कापसी का हर चौक चौराहा जगमगा रहा है। आज गांव रात होते ही दूधिया रौशनी से जगमगाती है लोगों को इसका फ़ायदा मिल रहा है।

फ्री वाई फाई जोन

युवाओं को इंटरनेट ज्ञान अर्जित कराने में सरकार ने फ्री वाई फाई की व्यवस्था ग्राम पंचायत के एरिया में कराई है।

नाली निर्माण

सभी वार्ड में नाली निर्माण की गई ताकि बरसात में पानी निकासी की समस्या से निजात पाया जा सके। नदी ,तलाबों में घाट की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य के मामले में स्वस्थ्य केंद्र कापसी के सरकारी अस्पताल से उपचार होकर लोग लाभान्वित हो रहे । प्रसव से लेकर नसबंदी तक के ऑपरेशन कापसी में हो जाती है।

स्कूलों में मॉनिटरिंग

पंचायत के प्रतिनिधि प्रति माह स्कुलो कि मॉनिटरिंग करते है वह की समस्या का समाधान करने के प्रयास करते है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा गाड़ी द्वारा प्रतिदिन घरों से कचरा उठाया जा रहा लोग खुले ने गंदगी नही फैलाते है।

स्टॉप डेम का निर्माण किया जा रहा

कापसी के देवता नदी में स्टॉप डेम निर्माण किया जा रहा ताकि पानी को जमा किया जा सके । लोगो को सिंचाई करने पानी उपलब्ध करवाया जा सके।

विक्रम उसेंडी कांकेर सांसद

कृषि में परलकोट अग्रणी रूप से विकसित हो रहा जैसे कुछ मामलों की अगर बात की जाए तो शाकांभरी योजना से किसानों को 498 पम्प सेट वितरण किया गया । थ्रेसर ,रोटेवेटर ,कल्टीवेटर ,स्प्रिंकलर सेट आदि कृषि को किसानों को बांटा गया।

वही किसानों को जागरूक करते हुए बेहतर कृषि उपज पैदावार करने वाले किसान अर्जुन भूकन व कार्तिक ताराम के 10 एकड़ जमीन पर फैंसिंग तार से घेरा गया है। दो नल कूप लगा दी गई, दो डीजल पम्प का वितरण किया गया एक पावर टेलर प्रदान की गई । ताकि किसान कृषि उपज में कम रासायनिक खादों के सही इस्तमाल करने की तकनीक जान सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here