Home News कोंडागांव: जमीन विवाद में आदिवासियों ने मकान तोड़े, गांव में तनाव के...

कोंडागांव: जमीन विवाद में आदिवासियों ने मकान तोड़े, गांव में तनाव के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात

26
9

कोंडागांव। जमीन को लेकर चल रहे एक पुराने विवाद के बीच कोंडागांव जिले के अरंडी गांव में गुरुवार तड़के आदिवासी समुदाय के लोगों ने गांव में रह रहे कुछ गैर आदिवासियों के मकान तोड़ दिए। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही वहां सुरक्षा बलों को भेजा गया। गांव में अभी भी तनाव के हालात बने हुए है। किसी प्रकार की घटना की आशंका को देखते हुए बड़ी तादात में पुलिस बल वहां तैनात किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव के आदिवासी परिवारों का कुछ गैर आदिवासी परिवारों के साथ जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि जमीन के एक बड़े हिस्से पर पांच गैर आदिवासी परिवार घर बना कर लंबे समय से रह रहे हैं। आदिवासियों का कहना है कि इस जमीन में एक समय देवी-देवताओं के मंदिर थे और आदिवासी समुदाय के लोग यहां पूजा-अर्चना करते थे, लेकिन बाद में गैर आदिवासी परिवारों ने इस पर कब्जा कर लिया। इस बात को लेकर कलेक्टर से शिकायत की गई थी और फिर मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा।

अभी इस मामले में कोई भी कानूनी फैसला नहीं आया है। इसी बीच गांव में अचानक विवाद भड़क गया। गुरुवार की सुबह करीब 100 की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग सब्बल और रांपा लेकर उक्त स्थल पर पहुंचे और गैर आदिवासियों के मकान तोड़ने शुरू कर दिए। उन्होंने पांच घरों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद भी हुआ। इसके बाद यहां प्रशासन और पुलिस की टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने गांव को अपनी सुरक्षा में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here