Home News स्वास्थ्य और पोषण सुधार में कोंडागांव देश में अव्वल

स्वास्थ्य और पोषण सुधार में कोंडागांव देश में अव्वल

13
0

रायपुर। स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में किए गए व्यापक सुधार के मामले में छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ओवरआल रैंकिंग में भी यह जिला देश में दूसरे स्थान पर है। बुधवार को दिल्ली में नीति आयोग ने कोंडागांव की इस उपलब्धि के लिए वहां के जिलाधिकारी को सम्मानित किया।

नई दिल्ली के सिविल सेवा अधिकारी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में कोंडागांव जिले के कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने यह सम्मान प्राप्त किया। कोंडागांव जिले को पुरस्कार स्वरुप पांच करोड़ रुपये की धनराशि भी प्रदान की गई है।

नीति आयोग द्वारा देश भर के महत्वाकांक्षी जिलों की सूची में शामिल कोंडागांव के माह नवंबर व दिसंबर के प्रदर्शन के आधार पर यह पुरस्कार मिला है। नीति आयोग ने 49 विभिन्न् सूचकांकों के आधार पर महत्वाकांक्षी जिलों की रैंकिंग तय की है। इन सूचकांकों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, जल-संसाधन, भौतिक संरचना, वित्तीय समावेशन तथा स्किल डेवलपमेंट जैसे अन्य बिंदु शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here