छत्तीसगढ़ के बस्तर में शिवरात्रि पर सोमवार को मंदिर दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले के कारण श्रद्धालुओं ने भाग कर अपनी जान बचाई. इसके बाद भी कई लोग मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गए. जिनमें से पांच को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बकावंड में भर्ती किया गया है.
बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक मुख्यालय से करीब 8 किमी दूर ओडिशा के धनवा ग्राम में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार को सुबह से दर्शन के लिए श्रद्घालुओं की लंबी कतार लगी थी, जिसमें छत्तीसगढ़ और ओडिशा के श्रद्घालु शामिल थे. सुबह करीब 9 बजे मंदिर के पास पेड़ों पर मौजूद मधुमक्खियां अचानक भड़क गईं जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए श्रद्घालु खेतों में बदहवास भागते फिरे.
कुछ ने तो पास में मौजूद नाले व कुएं में डूबकी लगाकर अपनी जान बचाई. बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग मधुमक्खियों के हमले का शिकार हुए. इनमें बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। हमले के बाद कई श्रद्घालु लापता भी बताए जा रहे हैं. इनमें से ग्राम नलपावंड के लखी, राजनगर की तनूजा, संजय कुमार, झिटकागुड़ा की सुभद्रा तथा एक अन्य को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बकावंड में भर्ती कराया गया है. नलपावंड के लखी को बेहोशी की हालत में 108 वाहन से मेकॉज रिफर कर दिया गया है.