प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण अंतर्गत जिला स्तर के रिक्त लेखापाल एवं जनपद स्तर के रिक्त विकासखण्ड समन्वयक (संविदा) पद पर भर्ती किये जाने हेतु पात्रताधारी आवेदकों से आवेदन आमंत्रित कर कार्यालय द्वारा पात्र/अपात्र अभ्यार्थीयों की सूची का प्रकाशन किया गया था। पात्र/अपात्र अभ्यार्थीयों के संबंध में दावा/आपत्ति 25 फरवरी 2019 तक आमंत्रित किया गया था। मान्य/अमान्य के पश्चात पात्र/अपात्र एवं मेरिट सूची तैयार किया गया है। उक्त मेरिट सूची के अनुसार 01 पद हेतु 10 के गुणांक में अभ्यार्थीयों को परीक्षा में शामिल होने के लिए आहूत किया गया है, परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थीयों का प्रवेश पत्र भी प्रकाशित किया गया है। परीक्षा 05 मार्च 2019 (दिन मंगलवार) को समय प्रातः 09:00 बजे से जिला पंचायत एम0आई0एस0 कक्ष में आयोजित किया गया है। दावा/आपत्ति, मान्य/अमान्य एवं मेरिट सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट www.surajpur.gov.inमें किया जा सकता है।