Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 15 लाख रुपये की ठगी...

शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 15 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

1
0

राजनांदगांव। थाना कोतवाली पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश कर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 15 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

प्रकरण का विवरण:
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर, और नगर पुलिस अधीक्षक श्री अलेक्जेण्डर कीरो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नंद किशोर गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। प्रार्थी ने थाना कोतवाली में शिकायत की थी कि आरोपी ने शेयर मार्केट में निवेश कर रकम दोगुनी करने का लालच देकर 15 लाख रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए।

जांच और गिरफ्तारी:
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी के बैंक खातों का विवरण प्राप्त किया और उसकी लगातार खोज जारी रखी। आरोपी घटना के बाद बैंगलोर, रायपुर, बिलासपुर और जांजगीर में ठिकाने बदलकर छिपा हुआ था। पुलिस को मुलमुला, जिला जांजगीर-चांपा में आरोपी के ठिकाने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी अपराध की बात स्वीकार की। आरोपी के पास से एचडीएफसी बैंक के करंट अकाउंट का एक चेक भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम:

नाम: प्रकाश सिन्हा

उम्र: 32 वर्ष

पिता: पुनारद सिन्हा

निवासी: फेस-2, एफ-50, वुड आयलैंड सोसायटी, महादेव घाट, अमलेश्वर

पुलिस की अपील:
थाना कोतवाली पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे शेयर मार्केट या अन्य निवेश योजनाओं में धन निवेश करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और किसी भी प्रकार के लालच में न आएं।

महत्वपूर्ण भूमिका:
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक शम्भू नाथ द्विवेदी, आरक्षक प्रयांश सिंह, पुराण वर्मा, और महिला आरक्षक माहेश्वरी कुर्रे की सराहनीय भूमिका रही।