Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON 37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन, यातायात जागरूकता कार्यक्रमों की हुई...

37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन, यातायात जागरूकता कार्यक्रमों की हुई व्यापक सराहना

1
0

राजनांदगांव। 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में विभिन्न यातायात जागरूकता अभियानों की सफलता को लेकर चर्चा की गई।

समापन समारोह में प्रमुख उपस्थितियाँ
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर, प्रशिक्षु आईपीएस नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन, प्रशिक्षु आईपीएस श्री आदित्य कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सुमन जायसवाल, यातायात निरीक्षक श्री नवरतन कश्यप, परिवहन निरीक्षक श्री रियांश बर्मन, एनएचएआई विभाग के श्री बघेल जी, श्री हेमंत सहारे जी, ब्राह्माकुमारी दीदी, यूनिसेफ जिला समन्वयक दिव्या राजपूत, और यातायात टीम, पत्रकार बंधु, एनएचएआई, और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

समापन कार्यक्रम का आकर्षण रहे श्री सुदेश यादव के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक के द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की महत्ता को जनमानस तक पहुँचाया गया।

सड़क सुरक्षा माह के दौरान किए गए प्रमुख कार्यक्रम

हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के नेतृत्व में किया गया।

चौक-चौराहों पर हेलमेट धारकों को सम्मानित किया गया।

स्काउट गाइड कैडेट्स और नेहरू युवा कल्याण संस्था द्वारा पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का प्रचार किया गया।

शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जागरूकता बढ़ाई गई।

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नियमों का पालन करने की अपील की गई।

यमराज/चित्रगुप्त के नाटकीय संवाद के माध्यम से भी जागरूकता फैलायी गई।

लर्निंग लायसेंस शिविर में 87 लोगों को लर्निंग लायसेंस जारी किया गया।

104 स्कूल बसों का सत्यापन किया गया, जिसमें 02 बसें अनफिट पाई गईं।

सारथी दिवस पर बस और ऑटो चालकों को सम्मानित किया गया।

रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।

चित्रकला, स्लोगन, वाद-विवाद, निबंध, और रंगोली प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई, जिसमें 914 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

समापन समारोह में पुरस्कार वितरण
समापन समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे स्कूल और कॉलेज के छात्रों को सम्मानित किया गया। यातायात जागरूकता अभियान में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों जैसे प्रेस मीडिया, निर्णायकों, स्काउट गाईड के छात्रों, यूनिसेफ वॉलंटियर्स, नुक्कड़ नाटक कलाकारों, और यूट्यूबर कलाकारों को मामले-मामले मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

पुलिस प्रशासन का आभार
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर ने समापन समारोह में आए सभी नागरिकों और आयोजन में शामिल सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।

पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहें और हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाएं, तीन सवारी से बचें, नशे में वाहन न चलाएं, तेज गति से वाहन न चलाएं, और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। साथ ही, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाएं और संपूर्ण यातायात नियमों का पालन करें।

राजनांदगांव यातायात पुलिस की यह अपील है कि सुरक्षा सबसे जरूरी है, और यही सड़क सुरक्षा माह का संदेश है।