Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON मनरेगा और धान खरीदी को लेकर कांग्रेस का धरना और चक्काजाम, भाजपा...

मनरेगा और धान खरीदी को लेकर कांग्रेस का धरना और चक्काजाम, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

2
0

राजनांदगांव। राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की बलिदान दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत ब्‍लाक स्‍तर पर शांतिपूर्ण धरना/प्रदर्शन एवं प्रदेश के किसानों की धान खरीदी हेतु निर्धारित तिथि आगे बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सांकेतिक चक्‍काजाम किया गया। इस दौरान धान खरीदी में उपजी अव्‍यवस्‍था, किसानों को संदेही मानने जैसे दुर्व्‍यवहार पर भी कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया।

राजनांदगांव शहर में उत्‍तर व दक्षिण ब्‍लाक कांग्रेस कमेटी के अलग-अलग दो स्‍थानों पर आयोजनों में बड़ी संख्‍या में कांग्रेसजन शामिल हुए। दोनों स्‍थानों पर धरना-प्रदर्शन के दौरान जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्‍यक्ष जितेंद्र मुदलियार पहुंचे और कार्यकर्ताओं, किसानों और समर्थकों का उत्‍साह बढ़ाया।

जिला शहर कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्‍तर ब्‍लाक कांग्रेस कमेटी अध्‍यक्ष चेतन भानुशाली के नेतृत्‍व में कन्‍हारपुरी मोड़, दक्षिण ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी अध्‍यक्ष लक्ष्‍मण साहू के नेतृत्‍व में हल्‍दी में प्रदर्शन किया गया। 11 बजे से १ बजे तक धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने दमखम के साथ चक्‍काजाम किया। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पहले ही बड़ी संख्‍या में सुरक्षाबल तैनात किए गए थे।

प्रदर्शन के दौरान जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्‍यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि सत्‍तालोलुप भाजपा किसान, मजदूर, गरीब का दर्द नहीं जानती। ग्रामीण मजदूरों से मनरेगा की रोजगार गारंटी और आजीविका छीनी जा रही है। किसानों को धान बेचने से रोका जा रहा है। महंगाई चरम पर है और मध्‍यम, गरीब-निम्‍न वर्गीय परिवारों का जीवन यापन करना मुहाला हो गया है। ट्रिपल इंजन में विकास का वायदा करने वाली भाजपा की सरकार में सिर्फ और सिर्फ महंगाई, शोषण और भ्रष्‍टाचार के तीन इंजन चल रहे हैं।

पूर्व महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि अन्‍नदाताओं को जिस तरह प्रताडि़त किया जा रहा है उससे भाजपा ये समझ ले कि उनकी सत्‍ता को चंद दिन ही बचे हैं। परिवार चलाने वाली महिलाएं जानती हैं कि केंद्र और राज्‍य सरकार ने किस हद तक उन्‍हें गरीबी की ओर झोंकने का काम किया है। यह भाजपा की राजनीतिक अधोगति का आरंभ है।

इस प्रदर्शन के दौरान कमलजीत सिंह पिंटू, श्रीकिशन खंडेलवाल, कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, अशोक फड़नवीस, राकेश जोशी, अशोक पंजवानी, विनय झा, प्रवीण मेश्राम, माया शर्मा, अमर झा, राजा तिवारी, मोहनी भारती,झम्‍मन देवांगन, गोपी रजक, आफताब अहमद, मामराज अग्रवाल, सुरेंद्र देवांगन, दुलारी साहू, राजिक सोलंकी, सचिन तुराहटे, मोहन साहू, देवेश वैष्‍णव, अभिमन्यु मिश्रा, करीम मेमन, कादिर कुरैशी, वीरेंद्र चंद्राकर, पींकू खान, बंटी यादव, समीर द्विवेदी, राजा यादव,रूपेश साहू, अब्‍बास खान, केवल राम साहू, प्रमोद बागड़ी, मनीष अग्रवाल, गजेंद्र सिंह राजपूत, अभिषेक यादव, नरेश साहू, भागचंद साहू, पोषण साहू, महेश साहू, मनीष साहू, रीना पटेल, सीताराम श्रीवास, पुनीत भारती, रमेश साहू, अमित जंघेल, कय्यूम खान धीरेंद्र, उमेश गर्ग, प्रदीप राठौर, सविता ठाकुर, सुनीता सिन्हा, जयेश साहू, ललित मरकाम, लोकू यादव, लोकेश साहू, मोहित साहू, दुर्गेश साहू, भूपेंद्र निषाद, थानसिंग साहू, तेनसिंह साहू, दुष्यंत चंद्राकर, रामचंद्र यादव, हितेश साहू, जय जायसवाल, खुलेश चंद्राकर, भागवत साहू, राकेश चंद्राकर, अशोक साहू, धनेश राम, छन्नू , चोवारम साहू, दुष्यंत साहू, लछ्छू राम साहू, वीरेंद्र साहू, कौशल राम साहू, निशा गुप्ता, अशोक सेन, विष्णु सिन्हा, ओगेश्वर साहू, विकास कुमार चंद्राकर, इंद्र कुमार साहू, धीरेंद्र जांगड़े, नरेश साहू, सकुर चौहान, सीताराम श्रीवास, प्रकाश बाफना, संदीप सोनू, गोलू नायक, मेहुल कुमार, निमेश देशलेहरे, प्रदीप राठौर, सोहन चंद्राकर, चंपालाल चंद्राकर, शिखा साहू, रूपलाल साहू, लालू साहू, नेमचंद साहू, लोकेश राय, प्रवीण चंद्राकर सहित अन्‍य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।