डोंगरगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने आज थाना डोंगरगांव का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना भवन और परिसर की साफ-सफाई, रख-रखाव, अभिलेखों के संधारण और रजिस्टरों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विवेचकों के पास लंबित अपराध, मर्ग और शिकायतों की गहन समीक्षा की और शीघ्र निराकरण की आवश्यकता जताई।
इसके अतिरिक्त, एसपी महोदया ने थाना में प्राप्त प्रत्येक रिपोर्ट पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने निगरानीशुदा बदमाशों और संदिग्ध व्यक्तियों की नियमित चेकिंग करने तथा बीट अधिकारियों को मुखबिर तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया।
साथ ही, चोरी के प्रकरण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आरक्षक हेमंत सूर्यवंशी को पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम भी दिया गया। इस अवसर पर अनुभागीय अधिकारी मंजूलता बाज और थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर भी उपस्थित रहे।



