लोक सभा निर्वाचन 2019 के तहत् भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदान केन्द्रों में 2 मार्च (शनिवार ) और 3 मार्च (रविवार) को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पात्र मतदाताओं का पंजीयन कराया जायेगा। मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल के अधिकारी निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन 2019 की प्रतियों के साथ शिविर में उपस्थित रहेंगें। मतदाता मतदान केन्द्र में लगने वाले शिविर में अपना पंजीयन, नाम जुड़वाने, नाम में संशोधन इत्यादि करवा सकेंगें। मतदाताओं की सुविधा के लिए शिविर में बूथ लेवल के अधिकारियों द्वारा इच्छुक व्यक्तियों द्वारा फार्म भरवाये जायेंगें। शिविर में ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष हो चुकी है और उन्होने मतदाता सूची में अपना नाम नही जुडवाया है ऐसे से सभी व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में जुडवा सकेगें। इस विशेष अभियान में 2 और 3 मार्च 2019 को बूथ लेवल के अधिकारियों के पास प्रपत्र 6, 7, 8 और 8 ’’क’’ प्रपत्र पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगें। जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि वे उनके बूथ लेवल के एजेंट की उपस्थिति इस विशेष अभियान के दौरान मतदान केन्द्रों में लगाये जा रहें शिविर में सुनिश्चित करायें। आयोग द्वारा आयोजित विशेष अभियान के दौरान प्राप्त सभी फार्मों की डाटा एन्ट्री आयोग की वेबसाईट पर 4 मार्च 2019 तक नियत प्रक्रिया के तहत् निराकरण किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंदन कुमार ने जिले के सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को इस सम्बंध आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दे दिये है।