Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON रायपुर साहित्य उत्सव में कविता पाठ के लिए आभा श्रीवास्तव आमंत्रित

रायपुर साहित्य उत्सव में कविता पाठ के लिए आभा श्रीवास्तव आमंत्रित

1
0

राजनांदगांव। जिले के लिए यह अत्यंत गौरव और हर्ष का विषय है कि जिले की वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती आभा श्रीवास्तव को 23 से 25 जनवरी तक नया रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित होने वाले रायपुर साहित्य उत्सव में कविता-पाठ के लिए आमंत्रित किया गया है। यह साहित्य उत्सव राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित आयोजन है, जिसमें देशभर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार, कवि, लेखक एवं विचारक भाग लेते हैं।
श्रीमती आभा श्रीवास्तव इस तीन दिवसीय साहित्य उत्सव में राजनांदगांव का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी रचनात्मक उपस्थिति दर्ज कराएंगी तथा कविता-पाठ के माध्यम से अपने साहित्यिक विचारों और सामाजिक संवेदनाओं को श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत करेंगी। उनके चयन से न केवल उनकी व्यक्तिगत साहित्यिक उपलब्धियों को सम्मान मिला है, बल्कि राजनांदगांव जिले की साहित्यिक परंपरा को भी राष्ट्रीय पहचान प्राप्त हुई है।
आभा श्रीवास्तव का साहित्यिक योगदान बहुआयामी और समृद्ध रहा है। अब तक उनकी कुल 13 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें अग्रगामी, अभिनंदन, पकडंडी (भारत का इतिहास), संदर्भ छत्तीसगढ़, पलाश के रंग, शंकर, वास्तु स्थिति, श्रद्धांजलि, सफर, आंखों का तारा, छत्तीसगढ़ तब और अब, अशोक, कविता के रंग तथा भारत जैसी महत्वपूर्ण कृतियां शामिल हैं। उनके लेखन में इतिहास, संस्कृति, समाज और मानवीय भावनाओं का सशक्त और संवेदनशील चित्रण देखने को मिलता है।
अपने उल्लेखनीय साहित्यिक योगदान के लिए उन्हें अनेक साहित्यिक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में वे साहित्यिक पत्रिका उजाला आकाश की संपादक हैं तथा उनके लेखन और काव्य का प्रसारण रेडियो एवं दूरदर्शन जैसे प्रतिष्ठित माध्यमों पर भी होता रहा है।
रायपुर साहित्य उत्सव में उनकी सहभागिता से साहित्य प्रेमियों को समृद्ध रचनात्मक अनुभव प्राप्त होगा तथा युवा रचनाकारों को भी प्रेरणा मिलेगी।