Home देश माघ मेले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुए व्यवहार पर तेज प्रताप

माघ मेले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुए व्यवहार पर तेज प्रताप

2
0

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के माघ मेले में मौनी अमावस्या के दिन से ही शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद धरना पर बैठे हैं. उनका आरोप है कि मौनी अमावस्या के दिन उन्हें पालकी में संगम स्नान से रोका गया.

इस दौरान उनके शिष्यों के साथ धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद वे धरने पर बैठ गए. इस बीच जन शक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव का आज (शुक्रवार) रिएक्शन आया है.

माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के कथित अपमान को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा, “शंकराचार्य आदरणीय पूजनीय हैं. उनके साथ जिस तरह से व्यवहार किया गया वह नहीं होना चाहिए था. संत, साधु, महात्मा ज्ञान का प्रकाश होते हैं. जिस तरीके से उनके साथ व्यवहार किया गया उसका जन शक्ति जनता दल विरोध करती है.”

तेज प्रताप ने दी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

दूसरी ओर जन शक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा, “आज बसंत पंचमी के मौके पर पूरे देश के लोगों, खासकर बिहार के लोगों को मैं शुभकामनाएं देता हूं… माता सरस्वती वीणा धारणी हैं, ज्ञान की देवी हैं, इसलिए जो छात्र हैं वो कलम-किताब रखते हैं और साथ-साथ इसकी भी पूजा होती है.”