Home News कोण्डागांव : मतदाता सूची के अंतिम पुनरीक्षण का कार्य सम्पन्न : कलेक्टर...

कोण्डागांव : मतदाता सूची के अंतिम पुनरीक्षण का कार्य सम्पन्न : कलेक्टर ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी

14
0

लोकसभा निर्वाचन-2019 के परिप्रेक्ष्य में (दिनांक 01.01.2019 की स्थिति में.) मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का कार्य दिनांक 26.12.2018 से 25.01.2019 तक सम्पन्न कराया गया। उक्त संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही के दौरान निम्नानुसार नवीन मतदाताओं का नाम शामिल कराये जाने तथा मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही पूर्ण की गई। इस क्रम में विधानसभा क्षेत्र 82-केशकाल (लोकसभा क्षेत्र 11-कांकेर) में जोड़े गए नवीन मतदाताओं की संख्या 6032 तथा हटाये गए मतदाताओं की संख्या 2394 रही। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 83-कोण्डागांव (लोकसभा क्षेत्र 10-बस्तर) में जोड़े गए नवीन मतदाताओं की संख्या 5874, हटाये गए मतदाताओं की संख्या 2447, 84-नारायणपुर(आंशिक) में नवीन मतदाता 998 और हटाये गए मतदाता 177 थी। इस प्रकार जिले में नवीन मतदाताओं की संख्या का कुल योग 12 हजार 904 दर्ज किया गया। 
दिनांक 22 फरवरी 2019 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीलकंठ टीकाम ने आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र अनुसार 82-केशकाल विधानसभा में मतदान केन्द्रो की संख्या 271 तथा 83-कोण्डागांव में 229 तथा 84-नारायणपुर (आंशिक) में 50 मतदान केन्द्रों की संख्या है। इस प्रकार संपूर्ण जिले में 550 मतदान केन्द्र बनाये गए है। संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही उपरांत संपूर्ण जिले में अंतिम प्रकाशन अनुसार (22 फरवरी 2019 की स्थिति में) कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 91 हजार 700 (पुरुष-191421, महिला-200277, अन्य-2) दर्ज की गई। इसी प्रकार जिले में संवेदनशील मतदान केन्द्र 349 (केशकाल में 171, कोण्डागांव में 163 और नारायणपुर (आंशिक) में 15) एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र (केशकाल में 85, कोण्डागांव में 33 और नारायणपुर (आंशिक) में 35) है। लोकसभा निर्वाचन-2019 के कार्य सम्पादन हेतु निर्धारित सेक्टर की संख्या 62 और निर्धारित रुट की संख्या 127 रहेगी।
 ज्ञातव्य है कि विशेष पुनरीक्षण के दौरान नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, नाम विलोपित करने, मतदाता सूची में संशोधन जैसे आवेदनों का तत्परता से निराकरण किया गया। जिले में कोई भी मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, वे अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा भी अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं और यदि ऐसे युवाओं का नाम नहीं जुड़ा है, तो वे अपना नाम निर्धारित प्रक्रिया के तहत जुड़वा सकते हैं। ऐसे कोई भी मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है, वे भी आनलाईन आवेदन करते हुए अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए मतदाता सेवा पोर्टल के लिंक https://www.nvsp.in/  का उपयोग किया जा सकता है। आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत निर्वाचन गतिविधियों से आमजन को जोड़ने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आयोग द्वारा मतदाता सत्यापन एवं सूचना कार्यक्रम VOTER VERIFICATION AND INFORMATION PROGRAMME (व्ही.व्ही.आई.पी) चलाया जा रहा है। देशभर में चल रहे इस कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को घर बैठे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा सूची में नाम सुधार करवाने के लिए यह सार्थक पहल की गई है। इसके तहत कॉल सेंटर की स्थापना देश के समस्त जिला मुख्यालयों में की गई है, जो आधुनिकतम प्रौद्योगिकी से लैस हैं।  
    भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर हेल्पलाइन एड्रांयड एप्लिकेशन भी लांच किया है। एप्लिकेशन को गूगल के प्ले-स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए मोबाइल के प्ले-स्टोर पर जाकर टव्ज्म्त् भ्म्स्च्स्प्छम् सर्च करना होगा। मोबाइल एप को डाउनलोड कर अब मतदाता अपनी व्यक्तिगत जानकारी या मतदाता परिचय पत्र के जरिए मतदाता सूची में नाम देख सकते हैं। इसी कड़ी में आम मतदाताओं के लिए शार्ट मैसेज सर्विस (एसएमएस) की सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत मतदाता अपनी मतदाता सूची से संबंधित जानकारियाँ सिर्फ एक एसएमएस के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। आयोग की यह सेवा निःशुल्क है। इसके तहत मतदाता अपने मोबाइल से आयोग के निःशुल्क नंबर 1950 में एसएमएस कर अपनी प्राथमिक जानकारियाँ समेत निर्वाचन क्षेत्र, मतदान केन्द्र, सरल क्रमांक के साथ ही बूथ लेवल अधिकारी का मोबाइल नंबर भी प्राप्त कर सकते हैं।
    जिला कलेक्टर ने मतदाताओं से अपील की है कि  उल्लेखित वेबसाईट पर मतदाता अपना नाम अवश्य चेक करें और यदि मतदाता सूची में नाम दर्ज होना नहीं पाते हैं, तो तत्काल https://www.nvsp.in/ पर ऑनलाईन आवेदन करें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.आर.ठाकुर, सुपरवाईजर के.एल.नेताम, पदुम सिंह राणा एवं मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here