Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON सीईओ जिला पंचायत ने ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा की, दिए समयसीमा...

सीईओ जिला पंचायत ने ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा की, दिए समयसीमा और व्यवस्थाओं के निर्देश

2
0

राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की। यह बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई, जिसमें सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी जुड़े रहे।

सीईओ ने पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की ग्राम पंचायतवार समीक्षा करते हुए इन्हें मार्च 2026 तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मुक्तिधामों में पेयजल, साफ-सफाई, रंग-रोगन, छाया और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

ग्राम पंचायतों द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से अधिरोपित करों की जानकारी ली गई। प्रत्येक माह ग्राम पंचायतों को अपने प्राप्त करों और व्ययों की जानकारी प्रस्तुत करने कहा गया। इसके अलावा, आय के स्रोत बढ़ाने के लिए व्यावसायिक परिसरों के आबंटन पर भी जोर दिया गया।

सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को अभियान चलाकर समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश भी दिए। बैठक में सामाजिक अंकेक्षण, युक्तधारा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन और पंचायत सेक्टर के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत के अधिकारी भी उपस्थित थे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और अन्य अधिकारी जुड़े रहे, जिससे पूरे जिले में ग्रामीण विकास कार्यों की निगरानी और समन्वय सुनिश्चित हुआ।