डोंगरगांव। अंबागढ़ चौकी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय निर्माण के लिए सोमवार को भूमिपूजन का कार्य संपन्न हुआ। संघ सह सर कार्यवाह रामदत्त चक्रधर के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार एवं वास्तुपूजन के साथ कार्यालय भवन की आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर सह सर कार्यवाह रामदत्त ने उपस्थित जनों को कार्यालय की आवश्यकता एवं अनिवार्यता को बताते हुए कहा कि, यह भवन नहीं अपितु एक मंदिर है, जिसका उपयोग भूमि पूजन कार्यकम में संघ के प्रांत संघ चालक प्रो. डॉ. टोपलाल वर्मा, विभाग संघ चालक राजेश ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में संघ के अधिकारीगण, सामाजिक प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे, जिनके द्वारा अंबागढ़ चौकी के संघ कार्यालय निर्माण के लिए सहयोग का संकल्प लिया गया।
अंबागढ़ चौकी के केशव नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिला कार्यालय भवन सर्वसुविधायुक्त एवं वास्तु अनुरूप निर्मित होगा। इस संदर्भ में जिला संघ चालक चिंता राम नायक एवं जिला प्रचार प्रमुख प्रेम गोस्वामी ने बताया कि, संघ का यह केशव भवन लगभग छह हजार वर्गफुट क्षेत्रफल में निर्मित होगा, जिसमें विशाल ऑडिटोरियम तथा वनांचल क्षेत्र के युवाओं तथा स्वयंसेवकों के लिए आवास, पुस्तकालय एवं सूचना केंद्र भी होगा, जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा।



