Home देश घर खरीदने पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को इन चीजों में मिलती...

घर खरीदने पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को इन चीजों में मिलती है छूट

5
0

महिलाओं को सबसे बड़ा फायदा स्टांप ड्यूटी में मिलता है. कई राज्यों में महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर पुरुषों के मुकाबले कम स्टांप ड्यूटी ली जाती है. कहीं 1 फीसदी तो कहीं 2 फीसदी तक की छूट मिलती है.

महंगे घरों में यह फर्क हजारों नहीं लाखों में बदल जाता है.

होम लोन के मामले में भी महिलाओं को बढ़त मिलती है. कई बैंक महिलाओं को थोड़ा कम ब्याज दर पर होम लोन ऑफर करते हैं. यह फर्क भले ही 0.05 से 0.1 फीसदी का हो लेकिन 20 साल के लोन में यही छोटा सा फर्क बड़ी बचत बना देता है.

प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी सरकारी स्कीम्स में महिलाओं की हिस्सेदारी को प्रायरिटी दी जाती है. कई मामलों में घर महिला के नाम या जॉइंट ओनरशिप में होना जरूरी होता है. इससे सब्सिडी का फायदा मिलता है और लोन का बोझ भी काफी हद तक कम हो जाता है.

कुछ राज्यों में प्रॉपर्टी टैक्स में भी महिलाओं को छूट दी जाती है. अलग-अलग नगर निगम महिलाओं के नाम दर्ज घरों पर टैक्स में रियायत देते हैं. लंबे समय में यह फायदा हर साल की सेविंग बनकर सामने आता है. जो घर के मेंटेनेंस खर्च को हल्का करता है.

डेवलपर्स भी महिलाओं को ध्यान में रखकर खास ऑफर्स निकालते हैं. कहीं रजिस्ट्री फ्री कहीं प्रोसेसिंग फीस माफ, तो कहीं इंटीरियर डिस्काउंट. रियल एस्टेट सेक्टर में महिलाएं अब बड़ी बायर कैटेगरी बन चुकी है. इसलिए उन्हें टारगेट करना कंपनियों की स्ट्रैटेजी बन गया है.

कुल मिलाकर अगर घर महिला के नाम पर खरीदा जाए. तो शुरुआती खर्च से लेकर लोन और टैक्स तक कई लेवल पर बचत बनती है. यही वजह है कि अब परिवार भी प्रॉपर्टी महिला के नाम कराने को स्मार्ट फाइनेंशियल मूव मानने लगे हैं.