Home देश Nitin Nabin बने BJP के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, मोदी-शाह के सामने

Nitin Nabin बने BJP के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, मोदी-शाह के सामने

7
0

भारतीय जनता पार्टी के नेता Nitin Nabin ने निर्विरोध जीत दर्ज करके बीजेपी की कमान संभाल ली है। नितिन नवीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन चुके हैं। आज सुबह दिल्ली के कई मंदिरों में माथा टेकने के बाद नितिन नवीन ने बीजेपी मुख्यालय का रुख किया।

नितिन नवीन ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।

नई दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा लगा है। नितिन नवीन की ताजपोशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्र राजनाथ सिंह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।

कई दिग्गज नेता मौजूद

गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, विदेश मंत्री एस.जयशंकर, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी बीजेपी मुख्यालय पर मौजूद हैं।

मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी नितिन नवीन के साथ मंच पर पहुंचे हैं। पूर्व अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान भी मंच पर मौजूद हैं।

बीजेपी मुख्यालय पहुंचे नितिन नवीन

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदग्रहण करने से पहले नितिन नवीन भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। उनकी ताजपोशी से पहले कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

PM मोदी पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। नितिन नवीन ने फूलों के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया है। नितिन नवीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर चुके हैं।

रमेश बिधूड़ी ने कसा तंज

नितिन नवीन की ताजपोशी में बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी भी पहुंचे हैं, जहां उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। रमेश बिधूड़ी ने कहा, ये साफ संदेश है कि पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता शीर्ष पद तक पहुंच सकता है। बीजेपी में 45 साल का कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहा है। यही है असली लोकतंत्र।

पीएम मोदी ने किया सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन को बीजेपी मुख्यालय में सम्मानित किया। पीएम मोदी ने नितिन नवीन के गले में फूलों की माला पहनाकर उनका अभिवादन किया।

निर्वाचन पत्र सौंपा

बीजेपी के राष्ट्रीय रिटर्निंग अधिकारी के.लक्ष्मण ने नितिन नवीन को निर्वाचन पत्र सौंपते हुए औपचारिक रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषत कर दिया है।

जेपी नड्डा ने दी बधाई

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आप (नितिन नवीन) बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बन चुके हैं। आपको मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।”

PM मोदी ने क्या कहा?

नितिन नवीन की ताजपोशी पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “बीजेपी ने शून्य से शिखर तक का सफर देखा है। पंचायत से पार्लियामेंट तक बीजेपी सशक्त है। अब से नवीन मेरे बॉस हैं और मैं उनका कार्यकर्ता हूं।”