Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON शांति भंग करने की नियत से वाद विवाद करने वाला गिरफ्तार

शांति भंग करने की नियत से वाद विवाद करने वाला गिरफ्तार

4
0

राजनांदगांव। थाना सोमनी पुलिस ने ग्राम मगरलोटा में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम चिराग शर्मा (53 वर्ष), ग्राम मगरलोटा, जिला राजनांदगांव है, और उसे पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के प्रयास में गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अलेक्जेण्डर किरो के पर्यवेक्षण में असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब पुलिस टीम ग्राम मगरलोटा में एक शिकायत की जांच के लिए पहुंची, तो आरोपी चिराग शर्मा ने पुलिस को देखकर अक्रोशित हो कर वाद विवाद करना शुरू कर दिया, जिससे इलाके में शांति व्यवस्था में खलल पड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया। आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।

आगे की कार्रवाई में, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 126 और 135(3) बीएनएसएस के तहत इस्तगाशा तैयार किया और उसे माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।

यह कार्रवाई पुलिस की ओर से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए जा रहे सतत प्रयासों का हिस्सा है।