Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया...

धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

4
0

राजनांदगांव। थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर आईसीआईसीआई बैंक में गोल्ड लोन के लिए नकली सोने का इस्तेमाल कर 48,09,984 रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

घटना का विवरण इस प्रकार है कि आईसीआईसीआई बैंक के रिलेशनशीप मैनेजर अमित शर्मा ने 9 फरवरी 2024 को थाना में आवेदन दिया था। आवेदन में उन्होंने बताया कि आरोपी राजेश लूनिया और राजकुमार देवकर ने बैंक में नकली सोना रखकर गोल्ड लोन के रूप में 48,09,984 रुपये का लोन प्राप्त किया था। यह धोखाधड़ी 27 अप्रैल 2022, 28 अप्रैल 2022 और 28 जून 2022 को की गई थी।

स्वर्ण आभूषणों का परीक्षण बैंक द्वारा स्वीकृत सोनार राजकुमार देवकर से कराया गया था, जिन्होंने सभी आभूषणों को असली बताया था। लेकिन बाद में जब अंजोरा दुर्ग शाखा में वही आभूषण परीक्षण के लिए भेजे गए तो उन्हें नकली पाया गया। इसके बाद राजनांदगांव शाखा में रखे गए आभूषणों की जांच भी की गई, जिसमें सभी 1405.45 ग्राम आभूषण नकली निकले।

पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दो साल से फरार आरोपी की लगातार तलाश की। मुखबीर की सूचना पर 18 जनवरी 2026 को आरोपी राजकुमार देवकर को दुर्ग में गिरफ्तार कर राजनांदगांव लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस मामले में मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, उप निरीक्षक धनीराम नारंगे, सउनि इसराफिल खान और आरक्षक देवेन्द्र ब्राम्हणकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।