मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने ग्राम पंचायत तोलुम के आश्रित ग्राम नवागांव का दौरा कर स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आरईएस द्वारा निर्माणाधीन फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट मल कीचड़ उपचार संयंत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को तकनीकी प्लान के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने नवागांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से भी चर्चा की। उन्होंने श्री शगनु राम एवं श्री धनलाल के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर निर्माण की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने हितग्राहियों को समय-सीमा में आवास निर्माण पूर्ण करने के कहा। इस दौरान हितग्राही श्री धनलाल ने बताया कि आवास निर्माण प्रारंभ हुए तीन माह हो चुके हैं तथा शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
इसके पश्चात कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों के निरीक्षण हेतु खड़गांवपहुंचीं। उन्होंने एसआईआर के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन कर पलायन मतदाताओं की जानकारी ली। साथ ही ग्राम सभा आयोजित करने एवं नोटिस तामिली की प्रक्रिया समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु तैयार किए गए दस्तावेजों की भी समीक्षा की और आवश्यक सुधार व त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भारती चन्द्राकर, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।



