मोहला। छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा आज जिले के एक दिवसीय जिले प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिले पीडीएस, छात्रावास, आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किए। इस अवसर पर आयोग के सचिव श्री राजीव जायसवाल, अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भुआर्य सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष श्री शर्मा ने विकासखंड के खड़गांव में मां बम्लेश्वरी किरण स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित पीडीएस दुकान का निरीक्षण किए। यहां उन्होंने खाद्य सामग्रियों के स्टॉक का निरीक्षण कर एपीएल एवं बीपीएल वर्ग के लिए आबंटित राशन की जानकारी ली। उन्होंने चावलों की सुरक्षा हेतु तारपोलिन बिछाने के निर्देश दिए, साथ ही बेहतर संचालन के लिए समूह की सराहना भी की।
मौके पर उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा कर समय पर दुकान के खुलने, वितरण तौल के संबंध में भी फीडबैक लिए। इसी प्रकार विकासखंड मोहला के ग्राम कनेरी में संचालित पीडीएस दुकान का निरीक्षण पर अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडीएस दुकानो को नियत समय खोलने एवं उचित राशन वितरण के सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने माध्यमिक शाला एवं आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने खाद्य सामग्री के स्टॉक पंजी एवं भोजन के गुणवत्ता का अवलोकन करते हुए आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया।
राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष श्री शर्मा आदिम जाति विकास विभाग द्वारा संचालित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास खड़गांव पहुंचे। यहां उन्होंने किचन, स्टोर एवं साफ सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से परिचय प्राप्त कर भोजन की गुणवत्ता तथा दी जाने वाले सामग्री के संबंध में जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि छात्रावास में गुणवत्ता पूर्ण भोजन दिया जाता हैं। इस दौरान उन्होंने बच्चों के सही पोषण हेतु भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को प्राप्त सामग्री का स्टॉक रजिस्टर बनाने एवं संधारण के निर्देश दिए, ताकि इसका लाभ बच्चो को मिल सकें।
अध्यक्ष श्री शर्मा खड़गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 03 पहुंचे। उन्होंने नौनिहालों के भोजन को चखा एवं खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दाल की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही आंगनबाड़ी को बच्चों के मनोरुप पेंटिंग कर सुसज्जित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सहायिका एवं कार्यकर्ता से चर्चा कर व्यवस्थाओं एवं समस्याओं की भी जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में फोर्टिफाइड चावल के उपयोग की जानकारी देते हुए चावल पकाने की सही प्रक्रिया से अवगत कराया, ताकि बच्चों को बेहतर पोषण मिल सके। साथ ही संबंधित अधिकारी को फोर्टिफाइड चावल के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।
राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष श्री शर्मा ने प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान स्वामी आत्मानंद के बच्चों से विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए अंग्रेजी और गणित विषय में अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि जिस प्रकार हम हिंदी को बिना झिझक बोलते है इसी प्रकार आपको अंग्रेजी भी बोलना है इसके लिए आपको अपना शब्दकोश बढ़ाने के साथ अपने दोस्तों के साथ नियमित अभ्यास करना होगा। मौके पर उन्होंने छात्रावास के किचन गार्डन का अवलोकन कर सराहना भी किए। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है। इससे बच्चों को ताजी एवं पौष्टिक सब्जियां प्राप्त हो रही है।



