Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON परिवहन विभाग द्वारा नो पार्किंग में खड़े 30 वाहनों पर की गई...

परिवहन विभाग द्वारा नो पार्किंग में खड़े 30 वाहनों पर की गई कार्रवाई

3
0

राजनांदगांव। परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत नागरिकों को यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित कराने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड दुर्ग द्वारा रात्रिकालीन चेकिंग अभियान चलााया गया। परिवहन विभाग की टीम द्वारा अभियान के तहत एनएच 53 में अंजोरा से तुमड़ीबोड़ के रास्ते में सड़क किनारे नो-पार्किंग क्षेत्र में अवैध रूप से खड़े मालवाहक वाहनों जांच करते हुए कुल 30 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई और 24 हजार रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया। कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की समझाइश दी गई। जिले के आम नागरिकों से निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन रखने तथा यातायात नियमों का पालन कर सड़क सुरक्षा में सहयोग करने की अपील की गई है। कार्रवाई में परिवहन निरीक्षक प्रशांत शर्मा, निरीक्षक डगेश्वर राजपूत, प्रधान आरक्षक गोवर्धन देशलहरे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।