Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ के बालक और सीबीएसई की बालिका...

69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ के बालक और सीबीएसई की बालिका बनीं विजेता

3
0

राजनांदगांव। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2026 में खेले गए फायनल बास्केटबॉल बालक 17 वर्ष वर्ग में मेजबान छत्तीसगढ़ ने सीबीएसईडब्लूएसओ को कड़े संघर्ष में 85-82 अंकों से तथा बास्केटबॉल बालिका 17 वर्ष वर्ग के फायनल में सीबीएसई (दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव) ने महाराष्ट्र को 92-83 अंकों से हराकर विजेता बनने के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के तहत दिग्विजय स्टेडियम सहित नगर के विभिन्न बास्केटबॉल कोर्ट में खेली गई स्पर्धा के फायनल एवं अन्य मैचों में बास्केटबाल बालक-बालिका 17 वर्ष वर्ग में काफी संघर्षपूर्ण मुकाबले देखे गए। प्रतियोगिता के बास्केटबाल बालक 17 वर्ष वर्ग के फायनल मैंच में मेजबान छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने रोमांचक व संघर्षपूर्ण मैच में सीबीएसईडब्लूएसओ को 82 अंकों के मुकाबले 85 अंकों से हराकर विजेता के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। सीबीएसईडब्लूएसओ ने उपविजेता रजत पदक जीता। तीसरे व चौथे स्थान के लिए दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में पंजाब को 75-39 अंकों से हराकर कांस्य पदक जीता। इसके पूर्व कल रात्रि में खेले गए बास्केटबाल बालक 17 वर्ष वर्ग के पहले सेमीफायनल में छत्तीसगढ़ ने दिल्ली को 47-41 अंकों से एवं दूसरे सेमीफायनल में सीबीएसईडब्लूएसओ ने पंजाब को 88-72 अंकों से हराकर फायनल में जगह बनाई थी।
प्रतियोगिता में बास्केटबाल बालिका 17 वर्ष वर्ग के फायनल मैच में सीबीएसई (दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव) ने महाराष्ट्र को दिलचस्प मुकाबले में 92-83 अंकों से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। वही महाराष्ट्र को उपविजेता के साथ रजत पदक मिला। तीसरे व चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में मेजबान छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने दिल्ली को 44-33 अंकों से हराकर तीसरे स्थान के साथ ही कांस्य पदक जीता। इसके पूर्व कल रात्रि में खेले गए बास्केटबाल बालिका 17 वर्ष वर्ग के पहले सेमीफायनल मैच में महाराष्ट्र ने दिल्ली को 60-36 अंकों से एवं दूसरे सेमीफायनल मैच में सीबीएसई ने छत्तीसगढ़ को 48-23 अंकों से हराकर फायनल में जगह बनाई थी।