Home छत्तीसगढ़ बालोद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न, लंबित...

बालोद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न, लंबित मांगों पर हुई चर्चा

4
0

बालोद/रायपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक बालोद में सम्पन्न हुई। बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष श्री खिलेश साहू के नेतृत्व में हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित मिरी एवं अन्य प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने संगठन सुदृढ़ीकरण, कर्मचारियों की एकजुटता बनाए रखने और लंबित मांगों के समाधान के लिए आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। संघ ने बताया कि पिछले एक माह के आंदोलन के बाद शासन से लिखित आश्वासन मिलने पर हड़ताल को स्थगित किया गया था। शासन ने 6 प्रमुख मांगों के समाधान के लिए तीन माह के भीतर समिति गठन का आश्वासन दिया था, जिसकी समय-सीमा अब पूरी हो चुकी है।

संघ ने विश्वास जताया कि शासन जल्द ही मानव संसाधन नीति, स्थानांतरण नीति, अनुकम्पा नियुक्ति, ग्रेड पे और नियमितीकरण जैसे लंबित मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लेगा। साथ ही, यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन की रणनीति पर भी चर्चा की गई और ऐसे कार्यक्रम चलाने की सहमति बनी।

बैठक में प्रदेश महासचिव श्री कौसलेश तिवारी, श्री पुरन दास, श्री दिनेश खार्कवाल, जिला अध्यक्ष श्री खिलेश साहू, श्री देवांनंद रात्रे, श्री रितेश साहू, सुश्री झरना नामदेव, श्री हेमंत कुमार साहू, श्री खोमेश्वर साहू और बालोद जिले के अन्य एनएचएम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

संघ ने यह स्पष्ट किया कि कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा और लंबित मांगों के लिए संगठन सशक्त और संघर्षशील रहेगा।