Home छत्तीसगढ़ ठंड का डबल अटैक! 3 दिन बाद गिरेगा पारा, सुबह की धुंध...

ठंड का डबल अटैक! 3 दिन बाद गिरेगा पारा, सुबह की धुंध बढ़ाएगी परेशानी…

10
0

छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है. अगले तीन दिनों बाद न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की गिरावट संभव है. सुबह की धुंध और ठंडी हवाएं जनजीवन को प्रभावित कर रही हैं. अंबिकापुर में सबसे कम और दुर्ग में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है.जानिए रायपुर समेत पूरे प्रदेश का ताजा मौसम पूर्वानुमान.

छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है. प्रदेशभर में ठंड का असर अभी बरकरार है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है. सुबह के समय धुंध और ठंडी हवाओं के कारण जनजीवन पर हल्का असर देखने को मिल रहा है.

प्रदेश का मौसम रहा शुष्क
मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. किसी भी क्षेत्र से वर्षा की सूचना नहीं मिली है और आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.

तापमान का हाल
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया है. ठंडे इलाकों में रात और सुबह के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है.