Home News झारखंड: रांची के नजदीक रेल ट्रैक पर विस्फोट, दो मालगाड़ियों के 23...

झारखंड: रांची के नजदीक रेल ट्रैक पर विस्फोट, दो मालगाड़ियों के 23 डिब्बे पटरी से उतरे

39
0

 रांची के खलारी-राय स्टेशन के बीच एक कोयला लदी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि इस रेलवे ट्रैक को नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ाया था। इस हादसे के बाद मालगाड़ी के कुछ डिब्बे दूसरे ट्रैक पर जा गिरे जिसके बाद उस ट्रैक से गुजर रही एक अन्य मालगाड़ी उन डिब्बे से जा टकराई। खबर के मुताबिक मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतर गए।

इस हादसे में मालगाड़ी के इंजन ड्राइवर और गार्ड को गंभीर चोटें आई हैं। एक अधिकारी ने बताया इस घटना के कारण इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है और कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है। जबकि सीआईसी सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया गया है। साथ ही राहत और बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है। धनबाद डीआरएम समेत डीवीजन के कई बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे है।

अधिकारियों का कहना है कि अमूमन ट्रेन हादसे में 8 से 10 घंटे में रेल लाइन को चालू कर दिया जाता है लेकिन इस रेल ट्रैक को ठीक करने में 48 घंटे लग सकते हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने धनबाद गढ़वा मार्ग पर रॉय और खलारी स्टेशनों के बीच बम विस्फोट कर पटरी को क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसके कारण अप और डाउन से आने वाली दो मालगाड़ियों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

हादसे में घायल इंजन ड्राइवर और गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि विस्फोट के बाद जांच के लिए टीम भी मौके पर पहुंच गई है। विस्फोट के बाद रेलवे ट्रैक का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण तीन ट्रेनों – बरकाकाना-वाराणसी, सोन और बरवाडीह-गोमो एक्सप्रेस पर बरकाकाना-डेहरी को रद्द कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here