छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायपुर जिले में अपहृत युवक को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है। गौरतलब है कि अबूझमाड के कुंदला गांव में रविवार की शाम सड़क निर्माण में लगी एक जेसीबी, ट्रैक्टर, दो पानी टैंकर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया था। वही जेसीबी में सवार मुंशी अर्जुन मंडल को अगवा कर नक्सली कुतुल की तरफ ले गए थे, जिसे रात में समझाकर रिहा कर दिया है।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि 10 फरवरी को नक्सली भूमकाल दिवस मानते है। इस दिन पुलिस हाई अलर्ट रहती है। फिर भी बासिंग कैंप से चार किमी दूर नक्सली बड़ी संख्या में आए और घटना को बड़े आराम से अंजाम देकर चले है। जेसीबी के चालक के साथ नक्सलियों ने मारपीट भी की है। घटना की पुष्टि एएसपी अनिल सोनी ने की है। मुंशी से कुरुषनार थाना में फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।