Home News गीदम- 231वीं वाहिनी केरिपुबल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन

गीदम- 231वीं वाहिनी केरिपुबल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन

242
0

 231 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल गीदम दंतेवाड़ा द्वारा 09 फरवरी शनिवार के दिन जितेंद्र सिंह यादव कमांडेंट 231 बटालियन, व संजय कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, राजीव यादव (द्वितीय कमान अधिकारी) मृत्युंजय कुमार उप कमा व डॉ के वी अविनाश तथा अन्य अधिकारियों व ग्राम प्रधान तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में जावंगा (भैसाजोडी) कैम्प के पास स्थित गाँव ग्राम पंचायत बड़ेपनेड़ा व वहाँ आसपास में रह रहे ग्रामीणों को उनकी जरूरत का सामान व युवाओं के लिये खेल सामाग्री का वितरण व छोटे बच्चों के लिये शिक्षण सामाग्री का वितरण किया गया।

इसके अतिरिक्त ग्राम वासियां के जीवन स्तर में सुधार के लिये मेडिकल कैम्प भी लगाया गया। इस मेडिकल कैम्प में मधुमेह व मलेरिया किट के द्वारा ग्रामीणों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाई उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर उन्होंने कहा कि हमारा पुलिस बल हमेशा की तरह अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन करते रहने का संकल्प लेता है। तथा भविष्य में भी ग्रामीणों के लिये इसी तरह लाभकारी कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने धन्यवाद देते हुये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सराहना की तथा उनका आभार प्रकट किया।इस अवसर पर क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक व राज्य पुलिस के अधिकारी तथा 231 वी वाहिनी केरिपुबल के अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित थे। वहाँ उपस्थित ग्रामीणों और जनसाधारण ने 231 बटालियन केरिपुबल के इन प्रयासों की सराहना की व प्रसन्नता व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here