Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON एक स्टेशन एक उत्पाद को जिले में मिल रहा अच्छा प्रतिसाद…

एक स्टेशन एक उत्पाद को जिले में मिल रहा अच्छा प्रतिसाद…

5
0

– स्वसहायता समूह की महिलाएं आर्थिक दृष्टि से हो रही सशक्त
– यात्रियों एवं उपभोक्ताओं को मिल रही गुणवत्तायुक्त उत्पाद
– स्थानीय लोकप्रिय विशेष उत्पाद महुआ लड्डू, महुआ आचार, जामुन चिप्स, महुआ कुकीज, महुआ स्कवैश, जामुन जूस स्टॉल में बिक्री के लिए उपलब्ध

राजनांदगांव। एक स्टेशन एक उत्पाद को जिले में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। जिससे स्वसहायता समूह की महिलाएं आर्थिक दृष्टि से सशक्त हो रही है। वहीं यात्रियों एवं उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद मिल रहे हैं। जिले की पहचान के तौर पर स्थानीय लोकप्रिय विशेष उत्पाद महुआ लड्डू, महुआ आचार, जामुन चिप्स, महुआ कुकीज, महुआ स्ववैश, जामुन जूस यहां स्टॉल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 में कर्मभूमि स्वसहायता समूह की महिलाओं का स्टॉल हर्बल उत्पादों के लिए प्रसिद्ध है। स्टॉल के संचालक श्री दीपक सोनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में वन धन केन्द्रों में महिलाओं द्वारा संग्रहित हर्बल, आंवला, हर्रा, बहेरा जैसे जड़ी-बूटी से निर्मित उत्पादों की यहां बिक्री की जा रही है। इसके साथ ही मिलेट्स कुकीज एवं अन्य उत्पाद भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि स्टॉल में लगभग 100 से भी अधिक हर्बल उत्पाद है।

प्रिया सोनी ने बताया कि एलोवेरा जैल, शहद, शैम्पो, मेंहदी सहित अन्य उत्पादों का उपयोग  करने पर मुझे बहुत अच्छा लगा। आयुर्वेद और हर्बल उत्पाद होने के कारण यहां के उत्पाद बिना किसी केमिकल के शुद्ध उत्पाद होने के कारण स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत अच्छें है। स्वसहायता समूह की श्रीमती वर्षा सोनी ने कहा कि औषधीय दृष्टि से शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों को दूर करने के लिए आयुर्वेदिक उत्पाद बिक्री के लिए यहां उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि स्टॉल में आंवला चूर्ण, त्रिफला, अश्वगंधा, मधुमेह नाशक, जामुन जूस, आंवला जूस, बेल जूस, एलोवेरा जूस, आंवला आचार, महुआ आचार, बांस करील आचार, आंवला-इमली कैण्डी, आंवला पाचक, च्यवनप्राश, शहद हर्बल चाय, महाविषगर्भ तेल, भृंगराज तेल, एलोवेरा के बेबी वाश, फेस क्रीम, शैम्पो, कंडीशनर एवं अन्य जड़ी-बूटी से निर्मित 100 से अधिक हर्बल उत्पाद है।