राजनांदगांव। अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम एवं नियमों के प्रभावी व सुचारू क्रियान्वयन के लिए निर्धारित मानदेय पर एक वर्ष की अवधि के लिए जिला स्तर एवं चिन्हित अनुभाग स्तर पर जिला स्तरीय समन्वय एवं एमआईएस सहायक पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र सूची जारी की गई है। जारी पात्र-अपात्र सूची के संबंध में 13 नवम्बर 2025 शाम 4 बजे तक दावा-आपत्ति साक्ष्य एवं आवश्यक अभिलेख सहित कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव जिला कार्यालय के रूम नंबर 65 में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रकाशित सूची का अवलोकन राजनांदगांव जिले की वेबसाईट पर किया जा सकता है।


